IIT कानपुर का बड़ा खुलासा, कोरोना की दूसरी लहर के बाद ऐसे आएगी तीसरी लहर - The Media Houze

आज कोरोना को लेकर 2 सवाल सबके मन हैं. पहला कि दूसरी लहर कब खत्म होगी और तीसरी लहर कब आएगी। इन दोनों सवालों का जवाब IIT कानपुर के प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल ने दी है। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल के दावों ने एकबार फिर देश का ध्यान खींच लिया है. स्टडी के मुताबिक जुलाई में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ जाएगी. लेकिन हमें कोरोना की तीसरी लहर से भी सावधान रहना होगा. प्रो. मणिंद्र अग्रवाल लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे हैं। प्रो. मणिंद्र अग्रवाल के मुताबिक जुलाई में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप काफी कम हो जाएगा।

दूसरी लहर खत्म होने में अभी करीब 3 महीने का समय बचा हैं। हालांकि तीसरी लहर की भी लगातार चर्चा हो रही है….पहले आप भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन का ये बयान सुनिए जिसमें उन्होंने तीसरी लहर आने की बात कही है। मतलब तीसरी लहर तो आएगी. अब सवाल ये है कि ये लहर कब आएगी तो आप प्रो. मणिंद्र अग्रवाल से जानिए की तीसरी लहर कब आएगी. तीसरी लहर दूसरी लहर के पूरी तरह से कमजोर पड़ने के 2 महीने के बाद आएगी। अभी तक का जो ट्रेंड हैं कि उसके मुताबिक पहली लहर में जो समस्या थी उससे अलग समस्या दूसरी लहर में थी। ऐसा ही कुछ तीसरी लहर में हो सकता है यानी उस समय जो समस्या हो वो पहली और दूसरी लहर से बिल्कुल अलग हो। इसीलिए कोर्ट भी तीसरी लहर की तैयारी की बात कर रहा है महाराष्ट्र जैसे राज्य इसकी तैयारी भी शुरू कर चुके हैं।