कोरोना संक्रमण लगातार भारत में फैल रहा है, ऐसा पहली बार हुआ है जब देश में एक दिन में 3 लाख 15 हजार 552 लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आए है. जो कि दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में संक्रमित होने वाले लोगों में सबसे ज्यादा है. इससे पहले सबसे ज्यादा केस 8 जनवरी को अमेरिका में पाए गए थे जहां एक दिन में 3 लाख 7 हजार था
मौते के आकड़ों ने भी तोड़ा सारा रिकॉर्ड :
भारत में कोरोना से मौत के आंकड़ों ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, आलम ये है कि ब्राजील के बाद हिन्दुस्तान में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. जो बेहद ही डरावनी हैं. 20 अप्रैल को 2 हजार 21 लोगों की कोरोना से मौत हो गई, तो 21 अप्रैल को 2 हजार 101 लोगों ने इस वायरस से दम तोड़ दिया।