लखनऊ में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। लखनऊ के साथ-साथ पूरे प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी कम होता दिख रहा है। राजधानी लखनऊ के बैकुंठधाम और गुलालघाट श्मशान घाट इस बात की गवाही दे रहे हैं। दरअसल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा था. जिस कारण श्मशान घाट अंतिम संस्कार कराने के लिए घंटो का इंतजार करना पड़ रहा था. लेकिन अब हालात सामान्य हो रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी कम हो रहा है।
