गोरखपुर के गौनर गांव में कोरोना से अब तक करीब 35 मौत होने से गांव में हड़कंप का माहौल है।लगातार हो रही मौतों से गांव के लोग भयभीत हैं जबकि प्रशासन के कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। गोरखपुर से महज 35 किलोमीटर दूर इस गांव में लोग खौफ के साए में जीवन गुजार रहे हैं। हालांकि मौत के बढ़ते आंकड़ों की खबर के बाद गांव में टैस्टिंग टीम मौजू है, सेनेटाइजेशन का काम भी जोरों पर है। गांव में अधिकारियों की हलचल तो तेज हुई है…लेकिन मौत के आंकड़ों पर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।