श्रीगंगानगर के गजपुरसिंह में कोरोना संक्रमण को लेकर नगरपालिका प्रशासन की बङी लापरवाही सामने आई है, कोरोना रिपोर्ट आने से एक दिन पहले ही नगरपालिका प्रशासन ने कोरोना जागरूकता रैली निकाली,जिसमें कोरोना संक्रमित लोग भी शामिल थे, अब कोरोना रिपोर्ट आने के बाद रैली में शामिल लोगों में दहशत का आलम है. ऐसे में बङा कोरोना विस्फोट होने का खतरा बना हुआ है, ये लापरवाही शहर भर पर भारी पङ सकती है. 7 मई को नगरपालिका कर्मियों के सैम्पल लिए गए ,जिसमें आधा दर्जन से अधिक नगरपालिका स्टाफ और सफाई सेवक पॉजिटिव पाए गए, रिपोर्ट आने के बाद संक्रमितों को होम आइसोलेशन कर दिया गया।
- Post author By The Task News
- Location Sri Ganganagar
- No Comments on श्रीगंगानगर में कोरोना विस्फोट से दहशत
- Location Sri Ganganagar