महाराष्ट्र के सोलापुर के घाटणे गांव ने कोरोना को पूरी तरह मात दे दी है और इसका श्रेय गांव के युवा सरपंच ऋतुराज देखमुख को जाता है. ऋतुराज की कड़ी मेहनत और संकल्प ने गांव को पूरी तरह कोरोना मुक्त बना दिया. महाराष्ट्र के सोलापुर में 1500 लोगों की आबादी वाला घाटणे गांव जो कोरोना काल में एक अनोखी मिसाल पेश कर रहा है. ये गांव अब देश के कोरोना मुक्त गांवों में से एक है और ये गांव के 21 साल के युवा सरपंच की कड़ी मेहनत का नतीजा है. पिछले साल मार्च में जब गांव में कोरोना संक्रमण बढ़ा तो लोग घबराकर खेत-खलिहानों में जा कर रहे थे. तब 21 साल के सरपंच ऋतुराज देशमुख ने गांव को कोरोना मुक्त करने के लिए जी-जान लगा दी और कोरोना को गांव से निकाल दूर किया. ऋतुराज ने आशा वर्कर की मदद से घर-घर जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया और सेनिटाइजट, मास्क और साबुन बांटे. गांव के लोगों ने भी ऋतुराज पर भरोसा दिखाते हुए कोरोना नियमों का पालन किया और गांव को कोरोना मुक्त बनाया.
- Post author By The Media Houze
- Location Noida
- No Comments on महाराष्ट्र का कोरोना फ्री गांव घाटणे गांव, युवा सरपंच की नीति लाई रंग
- Location Noida
- Tags Maharashtra, Solapur, Ghatne village, Corona free, Sarpanch Rituraj Deskmikh