जैसलमेर जिले में कोरोना से हो रही लगातार मौतों को लेकर कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद चिंतित नजर आए । कोविड सेंटर के आगाज अवसर पर प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई और विधायक रूपाराम धणदे की मौजूदगी में आयोजित बैठक में शाले मोहम्मद ने जवाहिर चिकित्सालय में वेंटिलेटर शुरू नहीं होने और कोविड रोगियों का उपचार करने की मंजूरी नहीं दिए जाने पर सख्त लहजे में नाराजगी जाहिर की। शाले मोहमम्द ने अधिकारियों से कहा कि वे मौत के आंकड़े छुपाने का प्रयास नहीं करें। वास्तविक स्थितियां सामने लाएं।कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि जब चिकित्सालय में 13 वेंटिलेटर हैं तब कम से कम चार वेंटिलेटर तो शुरू कर आईसीयू व्यवस्था को धरातल पर लाएं. ताकि गंभीर रोगियों की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि चार दिन पहले जब इस संबंध में निर्देशित किया गया था तो आज तक ऐसा क्यों नहीं किया गया?
- Post author By The Media Houze
- Location Jaisalmer
- No Comments on जैसलमेर में कोरोना से हो रही मौत पर टेंशन
- Location Jaisalmer