जालंधर में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ने पर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए इस्तेमाल लाई जाने वाली लकड़ी की मांग दोगुना हो गई है, एक अंतिम संस्कार में करीब 3 क्विंटल से 4 क्विंटल लकड़ी का इस्तेमाल होता है, इस हिसाब से पहले जालंधर के बड़े श्मशान घाटों में करीब 20 क्विंटल लकड़ी का इस्तेमाल होता था, जो बढ़कर अब 40 क्विंटल रोजाना के आस-पास हो गया है। किशनपुरा श्मशान घाट के मैनेजर अनिल कुमार के मुताबिक पहले पांच से छह अंतिम संस्कार होते थे लेकिन अब रोज करीब 11 से 12 अंतिम संस्कार किए जा रहे है, लकड़ी की मांग तकरीबन दुगनी हो गई है.
- Post author By The Media Houze
- Location Jalandhar
- No Comments on जालंधर में कोरोना मृतको के शव जलाने के नाम पर लूट
- Location Jalandhar