बिहार में कोरोना के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है और उसकी तय तारीख को कुछ वक्त के लिए फिलहाल टाल दिया है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने साफ साफ कहा कि राज्य में कोरोना की वजह से हालत गंभीर है, ऐसे हालात में बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव 2021 की अधिसूचना पर 15 दिनों तक रोक लगाई जाती है. आगे के हालत पर समीक्षा के बाद ही कोई उचित फैसला लिया जाएगा. उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 को लेकर आयोग की तरफ से अप्रैल महीने के अंत में अधिसूचना प्रस्ताव भेजने की कार्यवाही चल रही थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है, जिला प्रशासन लोगों को कोरोना से बचाने में लगी हुई है, राज्य के कई पदाधिकारी, कर्मचारी खुद कोरोना संक्रमित हो चुके हैं ऐसी स्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार पंचायत आम चुनाव 2021 को टाल दिया है, 15 दिनों के बाद राज्य में कोरोना के हालात पर समीक्षा करने के बाद कोई फैसला लिया जाएगा