उत्तरप्रदेस में कोरोना पर पाया जा रहा है काबू, रिकवरी रेट बढ़कर 94 फीसदी से अधि‍क हुआ - The Media Houze

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण तेजी से काबू पाया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे रिकवरी रेट बढ़कर 94 फीसदी से अधि‍क हो गया है। मृत्यु की संख्या में भी कमी हो रही है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3957 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 163 और लोगों की मौतें हुई हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में रिकवरी दर बढ़कर 94.7 फीसदी हो गया है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 10,441 लोगों ने कोरोना का मात दी है। वहीं अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के तीसरी लहर की रोकथाम के लिए व्यवस्था की जा रही है। प्रत्येक जनपद में 30 बेड की पीआईसीयू औऱ हर मेडिकल कॉलेज में 100 बेड के पीआईसीयू बेड की व्यवस्था की जा रही