वाराणसी में नवजात बच्ची का कोरोना टेस्ट किया गया तो उसका टेस्ट पॉज़िटिव आया था लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि प्रसव से पहले जब मां का कोरोना टेस्ट किया गया था तो रिपोर्ट निगेटिव आई थी । इस घटना के सामने आने के बाद कई चिकित्सक हैरान हैं ।
32 साल के व्यवसायी अनिल प्रजापति ने कुछ दिनों पहले अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया था । कोरोना का टेस्ट कराया गया तो टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई । लेकिन प्रसव के बाद जब अनिल प्रजापति की बच्ची का टेस्ट कराया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई । विशेषज्ञों का कहना था कि इससे पहले ऐसा सिर्फ अमेरिका में हुआ था ।