जयपुर में अब पशुओं में भी फैल रहा है कोरोना - The Media Houze

जयपुर की पशु प्रबंधन समिति को अब गायों और गौशालाओं में भी कोरोना फैलने का खतरा सताने लगा है. समिति का मानना है कि महामारी का प्रकोप इंसानों में बुरी तरह फैला हुआ है. ऐसे में अब जानवर भी इससे अछूते नहीं हैं. जयपुर नाहरगढ़ जूलॉजिकल पार्क में त्रिपुर नामक शेर कोरोना संक्रमित हो गया है. ऐसे में अब जयपुर ग्रेटर नगर निगम का पशु संरक्षण और नियंत्रण विभाग हरकत में आ गया है. पशु संरक्षण एवं नियंत्रण समिति के चेयरमैन अरुण वर्मा ने जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर को पत्र लिखा है. जिसमे विभागीय नोटशीट जारी कर हिंगोनिया गौशाला में गायों की रेंडम सेंपलिंग कर कोरोना जांच के लिए लिखा है. उधर महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि पशु प्रबंधन समिति पत्र मिला है. पशु प्रबंधन शाखा को संबंधित कार्रवाई के लिए तुरंत प्रभाव से निर्देशित कर दिया है. हिंगोनिया पुर्नवास केंद्र में लगभग 12 हज़ार गोवंश है. साथ ही वहां लगभग 300 लोगों का स्टाफ है.