रतलाम जिले के गांवों में कोरोना से हालात बेकाबू हो रहे है. गांवों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से लोगों में भय का माहौल है. जिले में रोजाना 360 से ज्यादा नये केस मिल रहे हैं. 80 फीसदी संक्रमित मरीजों की संख्या ग्रामीण इलाकों से है. जिले के बिलपांक में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. ग्रामीण इलाकों में कोरोना से मौत का भी सिलसिला नहीं थम रहा, गांवों में 10 दिन से लगातार मौत का सिलसिला जारी है..गाइडलाइन का अबतक उल्लंघन कर रहे ग्रामीण अब सुरक्षा के मद्देनजर डबल मास्क और सोशल डिस्टेंस्टिंग का पालन कर रहे है. तो वहीं कोरोना से बचने के लिए लोग अंधविश्वास का सहारा भी ले रहे हैं. कई गांव में लोग घर से बाहर अपने अपने खेतों में पूरा दिन गुजारने का टोटका कर रहे हैं. तो कुछ लोग गांव के बाहर बने हनुमान मंदिर पर हवन कर रहे हैं. गांव के आने जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गयी है जहां पुलिस के साथ गांव के ही कुछ युवा ग्रामीण भी तैनात है. गांव में बाहर से आने वाले लोगो को रोका जा रहा है
- Post author By The Media Houze
- Location Ratlam
- No Comments on रतलाम में कोरोना विस्फोट, गांवों में फैलने लगा कोरोना
- Location Ratlam