बेतिया के ग्रामीण इलाकों में कोरोना से हो रही मौत से दहशत - The Media Houze

नरकटियागंज के ग्रामीण इलाके में कोरोना माहमारी के फैलने से लोगो में डर और दहशत का माहौल है. नरकटियागंज अनुमंडल के धूमनगर पंचायत में अबतक एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि कोरोना से मौत की पुष्टी महज तीन लोगों में ही हुई है. गांव में एक भी जांच केंद्र नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. डर की वजह से लोग दूसरी जगह जांच कराने नहीं जा रहे हैं. उनकी मांग है कि गांव में ही जांच कराने की व्यवस्था की जाए. जमुनिया गांव के लोगों का कहना है कि गांव में एक बार ही मेडीकल टीम आई थी और करीब 50 लोगों का टेस्ट किया था. उसके बाद दोबारा टीम नहीं आई. वहीं ज़िला प्रशासन की तरफ से स्थानीय BDO लगातार गांव के लोगों को जागरुक कर रहे हैं. साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का का पालन करने भी अपील कर रहे हैं.