कोटा में गांव गांव फैल रहा है कोरोना - The Media Houze

कोटा के गांव-गांव, ढाणी- ढाणी तक पहुंच गया है कोरोना संक्रमण. जिले के 5 उपखंडों के करीब 900 गांव है. लेकिन चिंता की बात यह है कि ज्यादातर गांव में कोरोना संक्रमण फैल चुका है. लेकिन उससे भी बड़ी चिंता ये हैं, कि ग्रामीण इलाकों में इलाज को लेकर के बरती जाने वाली लापरवाही है. क्योंकि यहां के लोग नीम हकीम और झोलाछाप डॉक्टरों पर ज्यादा विश्वास करते हैं. ऐसे में स्थिति और बिगड़ जाती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में कोटा ऐसा जिला है जहां कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव अब गांव में देखने को मिल रहा है. मौजूदा हालात के बीच सभी गांव कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं । शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण इलाकों में संक्रमण फैलना चिंता का सबब बना हुआ हैं.