बिहार में शुरु हुआ कोरोना वैक्सीनेशन महाभियान, अगले 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का रखा गया लक्ष्य - The Media Houze

बिहार ने कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. टारगेट है कि अगले 6 महीने में 6 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो जाएगा. इस महाभियान का शुभारंभ सीएम नीतीश ने किया और कहा कि बिहार ये कर दिखाएगा. इस अभियान की तैयारी पहले से ही शुरू हो चुकी है. सोमवार को राजधानी में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद कई टीका केंद्रों का दौरा किया. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए बिहार में 6 हजार से ज्यादा टीका केंद्र बनाए गए हैं. जहां लोगों को टीका दिया जाएगा सरकार की ये कोशिश जमीन पर रंग ला रही है. खासकर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है. सोमवार से शुरू किये गए टीका महाअभियान के लक्ष्य को पाने के लिए प्रतिदिन लगभग तीन लाख तीस हज़ार लोगों को टीका लगाना होगा. इस सघन टीकाकरण अभियान के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की गई हैं और अब उम्मीद भी है कि बिहार इसे कर दिखाएगा