ग्वालियर में कोरोना के खिलाफ जंग में मदद करने वालों को प्रशासन ने इनाम देने का ऐलान किया है. प्रशासन ने घर से बाहर घूमने वाले पॉजिटिव मरीज़ों की जानकारी देने वाले को 500 रुपये इनाम देने का ऐलान किया है. भितरवार तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने कहा है कि आइसोलेशन के बाहर निकलने वाले पॉजिटिव मरीज़ की सूचना देने वाले को नगरपरिषद के जरिए वो इनाम दिलाएंगे. सूचना देने वाले का नाम सीक्रेट रखा जाएगा. आपको बता दें कि भितरवार में पिछले 24 घंटे में 26 नए मरीज़ मिले हैं. जिसके बाद अब ग्रामीण इलाके में एक्टिव मरीज़ों का आंकड़ा 854 हो गया है
- Post author By The Media Houze
- Location Gwalior
- No Comments on ग्वालियर में कोरोना वॉरियर्स को मिलेगा इनाम, प्रशासन ने की घोषण
- Location Gwalior
- Tags corona, mp goverment