बिहार में कोरोना के आंकड़ों में भी फर्जीवाड़ा - The Media Houze

पटना में कोरोना संक्रमितों के मौत के आंकड़ों को लेकर सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से 38 लोगों की मौत राजधानी में हुई है, लेकिन शवदाह गृह में लगी शवों की कतार इन आकंड़ों को गलत साबित कर रही है. जिला प्रशासन के मुताबिक तीन शवदाह गृह में अंतिम संस्कार करने की इजाजत दी गई है. तीनों शवदाह गृहों में अंतिम संस्कार के जो आंकड़े मिल रहे हैं, उनके मुताबिक हर रोज करीब 200 शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।