जयपुर के RUHS अस्पताल में बेड के लिए रिश्व्तखोरी के खेल के बाद कई बदलाव किए गए हैं. अस्पताल में नए नर्सिंग अधीक्षक के रूप में विनोद मथुरिया को जिम्मेदारी दी गई है. जबकि यहां कार्यरत कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक शशिकांत को टीबी अस्पताल भेजा गया है. अस्पताल में कार्यरत नर्सेज अरविंद दीक्षित और सर्वोत्तम को निलंबित किया गया है. जबकि SMS से नर्सेज सुषमा शर्मा और वंदना शर्मा को RUHS भेजा गया हैं. आपको बता दें कि कल एसीबी ने जयपुर में कोविड डेडीकेटेड अस्पताल RUHS में बेड दिलवाने के नाम पर रिश्व्त लेते मेट्रो मास के नर्सिंग स्टाफ अशोक कुमार को 23 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ा था. आरोपी नर्सिंग स्टाफ ने परिवादी से 95 हजार रुपए पहले ही ले लिए थे. जिसमें उसने 50 हजार रुपए RUHS के डॉक्टर को भी दिए. RUHS के डॉक्टर का नाम मुकेश बताया जा रहा है. फिलहाल एसीबी आगे के कार्रवाई में जुटी हुई है ।
- Post author By The Media Houze
- Location Jaipur
- No Comments on जयपुर के RUHS अस्पताल में बेड के लिए रिश्वतखोरी
- Location Jaipur