मथुरा में कोरियर बॉय बनकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामला शहर कोतवाली का है, जहां से पुलिस ने गिरोह के कुल पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 32 बोर की पिस्टल, कारतूस और कार बरामद हुई है। गिरोह के सदस्यों ने कोरियर बॉय बनकर डॉक्टर के घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। हथियारों के बल पर आरोपियों ने नकदी, जेवर और मोबाइल की लूट की थी
- Post author By The Media Houze
- Location Mathura
- No Comments on मथुरा में कोरियर बॉय बनकर लूट करने वाला खतरनाक गिरोह
- Location Mathura
- Tags police, U.P, Mathura, courier boy, robbery gang