जबलपुर में अपराधियों का आतंक, दिनदहाड़े मारी गोली - The Media Houze

जबलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गोपाल सदन से गुजर रहे सेल्समैन अमित राजपूत पर तीन बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी. लेकिन गनीमत रही कि गोली बैग को चीरती हुई अंदर रखी बहीखाता में घुस गई और अमित की जिंदगी बच गई. अगर अमित के हाथ में बैग नहीं होता तो गोली सीधे उसके पेट मे जा लगती. सेल्समैन का काम करने वाला अमित राजपूत दो लाख बीस हजार रुपये लेकर दुकान संचालक के घर जा रहा था. इसी दौरान लूट की नीयत से घूम रहे बदमाश अमित पर फायरिंग कर भाग निकले. अमित राजपूत ने घटना की सूचना दुकान संचालक और पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है. सेल्समैन अमित राजपूत का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.