जबलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गोपाल सदन से गुजर रहे सेल्समैन अमित राजपूत पर तीन बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी. लेकिन गनीमत रही कि गोली बैग को चीरती हुई अंदर रखी बहीखाता में घुस गई और अमित की जिंदगी बच गई. अगर अमित के हाथ में बैग नहीं होता तो गोली सीधे उसके पेट मे जा लगती. सेल्समैन का काम करने वाला अमित राजपूत दो लाख बीस हजार रुपये लेकर दुकान संचालक के घर जा रहा था. इसी दौरान लूट की नीयत से घूम रहे बदमाश अमित पर फायरिंग कर भाग निकले. अमित राजपूत ने घटना की सूचना दुकान संचालक और पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है. सेल्समैन अमित राजपूत का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.
- Post author By The Media Houze
- Location Jabalpur
- No Comments on जबलपुर में अपराधियों का आतंक, दिनदहाड़े मारी गोली
- Location Jabalpur
- Tags jabalpur, M.P, M.P police, Criminals terror