भागलपुर के गोपालपुर थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत भूषण पर एक शख्स ने बिना वजह बुरी तरह से पिटाई करने का आरोप लगाया है. पिटाई का आरोप लगाने वाले शख्स ने बताया कि 23 मई की रात मोहल्ले के चौकीदार ने उसे घर से बुलाया. बाहर निकलने पर उसने देखा कि थानेदार की गाड़ी बाहर खड़ी है. युवक का आरोप है कि थानेदार ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बिठा लिया और थाने ले गया. थाना पहुंचते ही थानेदार ने उसकी लाठी, लात-घूंसे और पिस्टल के बट से जमकर पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान उसे बोलने का मौका भी दिया नहीं जा रहा था. पीड़ित ने बताया कि थानेदार ने उससे कहा कि तुम्हारे पंचायत में शराब भरी एक गाड़ी जब्त की गयी है, उससे एक लाख रुपए दिलवा दो. पिटाई का निशान दिखाते हुए पीड़ित सूरज ने कहा कि सुबह जब पंचायत के मुखिया को इसकी जानकारी मिली तो वह और समाज के अन्य लोग थाना पहंचे और उसे छुड़ा कर ले गए. पीड़ित ने कहा कि शराब की जब्त गाड़ी से उसका कोई लेना देना नहीं है और वह मेहनत-मजदूरी करके अपना गुजारा करता है. वह डरा हुआ है. हालांकि इस मामले में कोई भी अधिकारी बयान देने से बच रहे हैं.
- Post author By The Media Houze
- Location Bhagalpur
- No Comments on भागलपुर में इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप
- Location Bhagalpur
- Tags bihar, Bhagalpur, Gopalpur police station, Inspector Bharat Bhushan