चंबा में कुदरत का कहर, किसानों की फसल तबाह - The Media Houze

चंबा जिला की झुलाड़ा और गान पंचायत में भारी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से खासा नुकसान हुआ है, साहू के ऊपरी क्षेत्र में किसानों की तरफ से बोयी फसल तबाह हो गई, जबकि कई खेतों में दरारें पड़ गई। जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बादल फटने से जंगल में एक चरवाहे की 30 भेड़ें पानी के तेज बहाव में बह गई। चंबा-भरमौर मार्ग में कई जगहों पर भूसंखलन होने से आवाजाही भी बाधित हुई