राजधानी दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया के बीच एक बार फिर लोगों की लापरवाही बढ़ने लगी है. दिल्ली के बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ रही है और कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं आजादपुर मंडी में लोगों की भारी भीड़ है. लोग ना तो मास्क लगा रहे हैं औऱ ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
दिल्ली के प्रमुख बाजारों का भी यही हाल है. चांदनी चौक में लोगों की भीड़ दिनों दिन बढ़ रही है. लेकिन चिंता की बात ये कि यहां लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बाजारों में घूम रहे हैं. दिल्ली में जिस मार्केट में भी आप जाएंगे. ऐसे लापरवाह लोग आपको नजर आ जाएंगे. न्यू अशोक नगर में लोगों के बीच बाजार में ना मुंह पर मास्क है और ना सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है. लोग इस कदर लापरवाह हैं मानों कोरोना है ही नहीं , इन्हें देख कर तो लगता है कि दिल्ली के लोग खुद की जान कोरोना को सौंपने के लिए ही निकले हैं. जाहिर है अगर ऐसी ही लापरवाही बरती गई तो कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल सकता है