अयोध्या में जारी वीकेंड लॉक डाउन के दौरान अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई जब सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ हनुमानगढ़ी में दर्शन करने पहुंच गई। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने हनुमानगढ़ी की सुरक्षा बढ़ाते हुए श्रद्धालुओं को समझा-बुझाकर वापस भेजा। प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन के दौरान हनुमानगढ़ी, कनकभवन सहित दूसरे मंदिरों को श्रद्धालुओँ के लिए बंद कर दिया है। दूर दराज के इलाकों से दर्शन करने आए श्रद्धालु भी मंदिरों में दर्शन नहीं कर पाए।