अयोध्या में कोरोना पर भारी पड़ रहा है आस्था, वीकेंड लॉकडाउन में उमड़ी श्रद्दालुओं की भीड़ - The Media Houze

अयोध्या में जारी वीकेंड लॉक डाउन के दौरान अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई जब सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ हनुमानगढ़ी में दर्शन करने पहुंच गई। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने हनुमानगढ़ी की सुरक्षा बढ़ाते हुए श्रद्धालुओं को समझा-बुझाकर वापस भेजा। प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन के दौरान हनुमानगढ़ी, कनकभवन सहित दूसरे मंदिरों को श्रद्धालुओँ के लिए बंद कर दिया है। दूर दराज के इलाकों से दर्शन करने आए श्रद्धालु भी मंदिरों में दर्शन नहीं कर पाए।