जालोर के चितलवाना में वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ हो रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी. एक कमरे में वैक्सीन लगवाने के लिए 200-300 लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. यहां फल- सब्जी विक्रेता, मंडियों में काम करने वाले कर्मचारी,निर्वाचित जनप्रतिनिधि और किराणा दुकानदारों वैक्सीनेशन हो रहा है. चितलवाना पंचायत समिति के वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों की भीड़ लग रही है.
- Post author By The Media Houze
- Location Jalor
- No Comments on जालोर के चितलवाना में वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़