छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद और पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम के साथ सायबर ठगी का मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों ने क्रेडिट कार्ड की जरिये ठगी की. चौकाने वाली बात ये है कि, कार्ड 1 साल पहले एक्सपायर्ड हो चुका था. लेकिन इसके बाद भी आरोपियों ने कार्ड को रिन्यू किया और फिर 508 डॉलर यानी करीब 36 हजार 844 रुपए का ट्रांजेक्शन किया. जो अब ब्याज के साथ 45 हजार 866 रुपए हो चुका है. इस मामले में एक और अजीब बात ये है कि इस ट्रांजेक्शन और ठगी का पता 1 महीने बाद चला. जब बैंक से क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिए उन्हें कॉल आया तो ठगी का खुलासा हुआ. तेलीबांधा थाने में मामले की शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
- Location Chhattisgarh
- Tags Chhattishgarh, cyber cheat, Rajya sabha M.P, Ramvichar Netam, credit card