सुपर साइक्लोन तौकते के बाद अब नया साइक्लोन यास का खतरा, समंदर से सटे 5 राज्यों ने जारी किया अलर्ट - The Media Houze

सुपर साइक्लोन तौकते के बाद अब देश के पश्चिमी भाग में आने वाली बंगाल की खाड़ी में यास तूफ़ान का खतरा बढ़ गया है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत समुद्र से सटे पांच राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस तूफ़ान को लेकर NDRF की टीमें उन इलाकों में पहुंच रही हैं. जहां तूफ़ान का गंभीर असर पड़ सकता है. भारतीय तट रक्षक की ओर से बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में दो हेलिकॉप्टर और दो जहाज़ लगातार निगरानी रख रहे है. साथ ही खाड़ी में दूर तक गए मछुआरों को भी खोजा जा रहा है ताकि उन्हें सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया जा सके. अनुमान है कि राज्यों ने सभी मछुआरों को समंदर में ना जाने की हिदायत दी है और जो भी मछुआरे आसपास के इलाके में मछली पकड़ने गए हैं. उनके आज सुबह तक किनारों तक लौट आने की सूचना है. अनुमान है कि इस ओर राहत सामग्री की ज़्यादा ज़रूरत पड़ सकती है क्योंकि कुछ इलाकों में कोरोना का इलाज भी चल रहा है. ऐसे में अतिरिक्त शिविर और बेड्स की ज़रूरत हो सकती है. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि ये तूफ़ान 24 मई को बंगाल और ओढिशा के बीच आने वाले तटवर्ती इलाकों से टकरा सकता है।