ग्वालियर में बढ़ने लगा ब्लैक फंगस का खतरा, लोगों की होने लगी मौत - The Media Houze

ग्वालियर में ब्लैक फंगस की बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.अबतक ग्वालियर में ब्लैक फंगस के शिकार 40 मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. मरीजों की बढ़ती संख्या स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है क्योंकि दवाइयों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. हालांकि ग्वालियर सीएमएचओ का कहना है कि डिमांड भोपाल भेजी है. उम्मीद है कि जल्द ही दवाइयां मिल जाएंगी. इसके साथ ही जिस तरीके से ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पोस्ट कोविड वार्ड में बेड संख्या भी बढ़ाई जा रही है. जयारोग्य अस्पताल के साथ-साथ जिला हॉस्पिटल मुरार में भी एक पोस्ट कोविड वार्ड तैयार किया गया है. जहां मरीजों को भर्ती किया जा सके. दरअसल ब्लैक फंगस इंजेक्शन की सप्लाई निजी नर्सिंग होम में नहीं है. जिससे सभी मरीज सरकारी अस्पतालों में ही भर्ती हो रहे हैं।