जहानाबाद में पिछले कुछ दिनों से हो रही रुक रुक कर बारिश के बाद दरधा नदी में पानी आ गया है। पानी के आते ही पुल निर्माण कंपनी के संवेदक द्वारा नदी में बनाया गया कच्चा डायवर्सन नदी की तेज धार में बह गया। डायवर्सन टूटने से पटना-गया एनएच 83 से पैदल गुजरने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के करण डायवर्सन छह सात दिन पहले ही डैमेज हो गया था परन्तु आज नदी में ज्यादा पानी आने जाने के कारण डायवर्सन के ऊपर से बहना शुरू हो गया था। डायवर्सन कमजोर होने की वजह से पानी की तेज धार के सामने वह टिक नहीं सका और देखते ही देखते डायवर्सन नदी में समा गया। बताते चलें कि इस बरसात के मौसम में यह डायवर्शन तीसरी बार लाखों रुपए के खर्च से बनाई गई थी। मगर नदी में आई पानी के तेज बहाव के कारण डायवर्सन टूट गया। बताते चलें कि शहर में अस्पताल मोड़ के समीप एनएच 83 पर दरधा नदी पर अतिरिक्त पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। पैदल चलने वाले लोगों के लिए इस डायवर्सन का निर्माण किया गया था। ऐसे में इस डायवर्सन के टूट जाने से शहर के लोगों को नदी के पार करने में परेशानी उठानी पड़ रही है।
- Location Jehanabad
- Tags bihar, Jehanabad, river level, above danger, Dardha river