एयर इंडिया एयरलाइंस के यात्रियों के चोरी हुए डाटा लाखों रुपये में बेचे जा रहे हैं ? - The Media Houze

देश की राष्ट्रीय एयरलाइंस एयर इंडिया की यात्री सेवा प्रणाली देने वाले सिस्टम S.I.T.A. पर साइबर अटैक हुआ है । जानकारों का कहना है कि दुनियाभर के करीब 45 लाख एयर इंडिया यात्रियों का डाटा लीक हुआ है । जो कि लाखों रुपये में बेचा जा रहा है.

डाटा में यात्रियों का नाम, CONTACT INFORMATION, पासपोर्ट की जानकारी और क्रिडिट कार्ड की जानकारी शामिल थे । खास बात ये है कि जिन यात्रियों का डाटा लीक हुआ उन्होंने 11 अगस्त, 2011 और 3 फरवरी, 2021 के बीच अपना रजिस्ट्रेशन कराया था ।
हालांकि एय़र इंडिया को सेवा प्रणाली प्रदान करने वाली कंपनी S.I.T.A. ने अपने बयान में कहा था कि यात्री अपने पासवर्ड बदल दें। ताकि उनकी जानकारी सुरक्षित रहे. लेकिन कंपनी का दावा है कि उसके सिस्टम इंफ्रास्ट्रक्चर में किसी भी तरह की गलत गतिविधी होने का पता नहीं चला है.