एयर इंडिया के यात्रियों के साथ बड़ा फर्जीवाड़ा, 45 लाख यात्रियों का डाटा हुआ लीक - The Media Houze

एयर इंडिया के साइबर सेंटर पर हमला हुआ है. जिससे एयर इंडिया प्रबंधन में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि स्टार अलायंस और एअर इंडिया फ्रीक्वेंट फ्लायर के साइबर सेंटर में हैकर्स ने सेंध लगाई है. डाटा चोरी होने की जानकारी खुद एयर इंडिया ने दी है. जिसके मुताबिक
45 लाख यात्रियों का डाटा लीक हुआ है, जन्मतिथि, कॉन्टैक्ट डिटेल्स चोरी किया गया, पासपोर्ट डिटेल्स के साथ आपकी निजी जानकारी चोरी हुई, यही नहीं क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी भी चोरी हुई है.

हालांकि एयर इंडिया का दावा है कि क्रेडिट कार्ड का सीवीवी नंबर चोरी नहीं हुआ है…एयर इंडिया ने दावा किया है कि साइबर अटैक की जांच की जा रही है. FFP प्रोग्राम पासवर्ड रीसेट किया गया है. डाटा सिक्योरिटी से जुड़े विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है. सभी सर्वर्स को सुरक्षित करने को कोशिश हो रही है. क्रेडिट कार्ड इश्यू करने वालों को जानकारी दी गई है. एयर इंडिया यात्रियों का डाटा सुरक्षित करने की हर मुमकिन कोशिश में जुटा है और यात्रियों से भी अपील की है कि वो अपना पासवर्ड रीसेट कर लें, ताकि हैकर्स आपके क्रेडिट कार्ड से कोई ट्रांजेक्शन ना कर सकें.