समस्तीपुर में नहर के किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक पिछले तीन दिनों से घर से लापता था. परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में लगी ही थी कि युवक का शव प्राथमिक विद्यालय के पीछे नहर के किनारे मिलने से हड़कंप मच गया. मामला हसनपुर थाना क्षेत्र के धोबौलिया गांव का है. वहीं घटना से नाराज लोगों ने हसनपुर-सखवा सड़क पर जाम लगाकर घंटों तक बवाल काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर किसी तरह मामले को शांत कराया. मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई का गांव के मुखिया की बेटी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की ने ही फोन करके उसे बुलाया था. जिसके बाद से ही वो गायब था. पीड़ित ने प्रेम प्रसंग में के चलते ही हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है.
- Location Samastipur
- Tags bihar, dead body, Samastipur, Hasanpur police station, Dhobaulia village