सिंगरौली जिले में खाट पर शव लेकर 25 किलोमीटर चलने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है. प्रशासन ने चौकी प्रभारी अरुण सिंह ASI आर पी वर्मा और सिपाही रुद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल गड़ई गांव में एक लड़की ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. जिसकी सूचना पुलिस को तो दी गयी. लेकिन कोई शव वाहन नहीं आया. लिहाजा लोग शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए उसे खाट पर लेकर 25 किलोमीटर दूर पैदल गए. फिलहाल इस मामले में कार्रवाई करते हुए निवास चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. और संदीप नामदेव को चौकी प्रभारी बनाया गया है.
- Post author By The Media Houze
- Location Singrauli
- No Comments on सिंगरौली में इंसानियत हुई शर्मसार, 28 किलोमीटर खाट पर ले गये शव
- Location Singrauli