पटना में पालीगंज थाने के निरखपुर गांव में एक युवक का शव बोरिंग से लटका मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान बैजू यादव के रूप में हुई है. मृतक के पिता के मुताबिक उनका बेटा दिन में घर से भैंस चराने के लिए निकला था. देर शाम उन्हें बेटे के फांसी लागने की खबर मिली. ग्रामीणों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है और साक्ष्य छुपाने के लिए उसे आत्महत्या का रूप दिया है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिती साफ हो पाएगी.
- Post author By The Media Houze
- Location Patna
- No Comments on पटना में बोरिंग से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी
- Location Patna
- Tags bihar, Patna, Paliganj, Nirakhpur village, death body