पटना के बिक्रम में शादी में मौत, परिवार में मातम - The Media Houze

बिक्रम के पालीगंज की शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई. दरअसल अरवल जिले के रहने वाले विकास अपने किसी रिश्तेदार की शादी में अंकुरी गांव गए थे. इस दौरान विकास दोस्तों के साथ सोन नदी नहाने के लिए गया. जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तालश शुरू की. कई घंटों बाद युवक का शव बरामद किया गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस दौरान परिजनों ने मुआवजे की मांग की, लेकिन प्रशासन ने दो जिलों का मामला होने की बात कह मांग को टाल दिया. जिससे परिजनों ने नाराजगी जाहिर की. वहीं पुलिस भी इस मामले में कुछ भी कहने से बचती नजर आई.