डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते पिछले दो महीने से हाहाकार मचा हुआ है. वही अब गिरते आंकड़ों से आमजन के साथ जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग को भी थोड़ी राहत मिली है. कोरोना की दूसरी लहर के 50 दिनों के दौरान जिले में 15 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस आए. वही संक्रमण के चलते 500 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई. अब धीरे-धीरे पॉजिटिव केस और मौतों के आंकड़े कम होने से प्रशासन को उम्मीद बंधी है. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि पहले जिले में रोजाना करीब 350 नए पॉजिटिव केस आ रहे थे. कलेक्टर ने कहा कि जिले की पॉजिटिविटी रेट भी 30% से घटकर 15% रह गई है. जो आने वाले समय के लिए अच्छे संकेत है.
- Post author By The Media Houze
- Location Dungarpur
- No Comments on डूंगरपुर में कोरोना के ग्राफ में गिरावट
- Location Dungarpur
- Tags Rajasthan, Dungarpur, Corona graf, Decrease, Health department