दुनिया में बजा दीपिका का डंका, तीरंदाजी की दुनिया ने माना लोहा - The Media Houze

झारखंड की लाडली बेटी दीपिका कुमारी के सटीक निशानों का जादू इनदिनों पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है. पेरिस में तीरंदाजी विश्व कप स्टेड-3 में एक ही दिन में एक के बाद एक तीन गोल्ड मेडल जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली दीपिका ने तीरंदाजी का शीर्ष मुकाम हासिल कर लिया है. नयी रैंकिंग में भारतीय खेल प्रेमियों के दिलों में खास मुकाम रखने वाली यह बेटी एक बार फिर से दुनिया की नंबर वन तीरंदाज बन गयी हैं. जिसने भी ये खबर सुनी उसका सीना गर्व से चौड़ा हो गया. ऐसे में एक पिता की खुशी कितनी होगी, यह दीपिका के पिता शिवनारायण महतो की बातों से ही पता चलता है. बड़े नाजो-जतन से अपनी लाडली को पालने वाली मां की आंखें तो बेटी के शीर्ष मुकाम पर पहुंचने की खबर सुनते ही नम हो गयी. मां की आंखों से खुशी के मोती छलक पड़े क्योंकि बेटी ने इस मां को वो लम्हा जीने का मौका दिया, जो अवसर करोड़ों में एक मां को ही नसीब होता है.
रांची की रहने वाली दीपिका ने पहली बार 2012 में नंबर एक रैंकिंग हासिल की थी। अब अपनी कठिन मेहनत और जीतने की जिद के चलते उन्होंने 9 साल बाद दोबारा यह शानदार मुकाम हासिल किया है. दीपिका ने अपनी इस उपलब्धि पर खुद इंस्टाग्राम पर मैसेज डालकर खुशी जाहिर की. दीपिका वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक ही दिन में तीन गोल्ड मेडल जीतने वाली दुनिया की पहली महिला तीरंदाज बनीं थीं. अब इसी उपलब्धि ने उन्हें फिर से दुनिया में नंबर वन का स्थान दिला दिया है. द टॉस्क न्यूज की तरफ से भी लाजवाब धनुर्धर दीपिका को ढेर सारी बधाई.