धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ा फाटक रोड स्थित कब्रिस्तान में संक्रमित शव को दफनाए जाने पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया। जिसके बाद उपायुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिसमें स्थानीय लोगों ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से मरने वालों को दफनाया जा रहा है। जबकि आसपास काफी घनी आबादी है। ऐसे में बोरिंग के माध्यम से आने वाला पानी को भी पीने से खतरा महसूस हो रहा है। उन लोगों ने मांग किया है कि उक्त ग्रेव यार्ड में संक्रमितों के शव दफनाने पर रोक लगाए जाएं। ग्रेवयार्ड को घनी आबादी से हटाकर कहीं और शिफ्ट किया जाए। जिससे कि आस पास में संक्रमण नहीं फैले।
- Post author By The Media Houze
- Location Dhanbad
- No Comments on धनबाद में क्रबिस्तान में संक्रमित शव दफनाने का लोगों ने किया विरोध
- Location Dhanbad