मध्यप्रदेश में 4 हीरा तस्कर गिरफ्तार, रैकेट के पीछे कौन - The Media Houze

महासमुंद जिले की बसना पुलिस ने 4 हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये काले हीरे के तस्कर हैं. इन तस्करों के पास से 5 लाख का माल मिला है. काला हीरा के अलावा छोटे साइज के सामान्य हीरे भी इनके पास से मिले है. ये ग्राहकों की तलाश में थे. तभी मुखबीर से मिले इनपुट पर पुलिस ने इन्हें घेर लिया. पुलिस से बचने के लिए ये भागे, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि इनपुट मिला था कि सोहन साहनी ज्वेलर्स के पास कुछ लोग हीरा बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं. टीम जब मौके पर पहुंची तो ये तस्कर टीम को देखकर भागने लगे. पकड़ने के बाद इनकी तलाशी ली गई. जिसमें बैग से 6 हीरे मिले इसमें से 3 काले थे. पुलिस के हत्थे चढ़े तस्करों में से एक हितेश ओडिशा का रहने वाला है. बाकी तीन महासमुंद के रहने वाले हैं. पूछताछ में इन बदमाशों ने बताया कि कुछ महीने पहले ये हीरे उड़ीसा के एक आदमी ने बेचने के लिए दिए थे. अब पुलिस पूरे रैकेट का पता लगा रही है ।