गिरिडीह में शव उठाने को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने कर दी BDO की धुनाई - The Media Houze

गिरिडीह के सरिया कोयरीडीह रोड पर सरिया ब्लॉक के बीडीओ और गांव वालों के बीच शव उठाने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद मृतकों के परिजन और ग्रामीणों ने बीडीओ की पिटाई कर दी. इसी दौरान जिला परिषद सदस्य अनूप पांडेय बीच-बचाव करने आए. लेकिन, गुस्साए लोगों उनकी भी पिटाई कर दी. दरअसल सोमवार देर शाम बोलेरो और टेम्पो की टक्कर में एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गयी. हादसे में पांच लोग जख्मी हो गए. जब प्रशासन मृतकों के शवों को उठाने गया तो शव नहीं उठाने दिया गया. इस दौरान BDO ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो लोग भड़क गए और उन लोगों ने BDO की पिटाई कर दी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने BDO की जान बचाई.