यूपी में योगी कैबिनेट के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, किसको क्या मिला - The Media Houze

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. CM योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग समेत 34 विभाग अपने पास रखे हैं। जिसमें गृह, आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, राज्य संपत्ति, और प्रशासनिक सुधार प्रमुख हैं। सूबे के डिप्टी सीएम की बात करें तो केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग सौंपा गया है। सुरेश खन्ना को यूपी का वित्त एवं संसदीय मंत्री बनाया गया है । बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति मंत्री, बेबी रानी मौर्य को महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्रालय दिया गया है। सूर्य प्रताप शाही को कृषि मंत्री बनाया गया है । लक्ष्मी नारायण चौधरी को गन्ना विकास और चीनी मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है.

पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी और कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को नगर विकास विभाग दिया गया है । नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ को अब औद्योगिक विकास और निर्यात प्रोत्साहन विभाग दिया गया है। भूपेंद्र चौधरी को पंचायती राज मंत्री, अनिल राजभर को श्रम और सेवायोजन जबकि जितिन प्रसाद को लोक निर्माण विभाग का जिम्मा मिला है । बीजेपी के प्रमुख सहयोगी दल निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद को मत्स्य विभाग दिया गया है. तो वहीं धर्मपाल सिंह को पशु धन एवं दुग्ध विकास, जयवीर सिंह को पर्यटन एवं संस्कृति और योगेंद्र उपाध्याय को उच्च शिक्षा मंत्रालय मिला है । इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यमंत्रियों को भी अलग-अलग विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी है ।