सीतापुर में डबल मर्डर से सनसनी फैली हुई है। सीतापुर के कमलापुर थाना इलाके में दंपति की ईंट से कूचलकर हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। डबल मर्डर की खबर से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है
- Post author By The Media Houze
- Location Sitapur
- No Comments on सीतापुर में डबल मर्डर से सनसनी, दंपति की ईंट से कूचलकर हत्या
- Location Sitapur
- Tags Sitapur, U.P, Kamalpur police station, Double murder