हजारीबाग में एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. बरही के रसोईया धमना निवासी स्वप्न घोष उर्फ अमली को अनुमंडलीय अस्पताल के केसीसी वार्ड में इलाज के लिये भर्ती कराया गया था । जहां ईलाज़ के दौरान स्वप्न घोष की मौत हो गई. मौत के बाद स्वप्न घोष के शव को उठाने वाला कोई नहीं था । ऐसे में सद्भावना विकास मंच ने शव को उठाकर श्मशान घाट तक पहुंचाया और प्रशासन की तरफ से चिता के लिए लकड़ी की व्यवस्था की गई । इस दौरान बेटी ने पिता को मुखाग्नि दी. इस मौके पर सद्भावना विकास मंच ने फिर समाज सेवा का एक उदाहरण पेश किया।
- Post author By The Media Houze
- Location Hazaribagh
- No Comments on हजारीबाग में बेटी ने दी अपने पिता को मुखाग्नि
- Location Hazaribagh