मोगा में नशा कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा, पुलिस अपना रही है कई तरह की तरकीब - The Media Houze

मोगा में नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का अभियान जारी है. इसी के तहत आज पूरे पंजाब में नशे का गढ़ माने जाने वाले गांव दौलेवाला में पुलिस ने रेड की और तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान कई महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया. रेड करने पहुंची टीम में एसपी हरकमल कौर 3 डीएसपी , चार थानों के एसएचओ और लगभग 200 के करीब पुलिस मुलाजिम शामिल थे. पुलिस ने बताया कि पूरे दौलेवाला गांव को चारों तरफ से घेरा डाल एक एक घर की तलाशी ली गई. उन्होंने कहा सर्च अभियान के दौरान ज्यादा कुछ हासिल नहीं हुआ है क्योंकि पुलिस की मुस्तैदी के कारण इस गांव में भी अब पहले के मुकाबले नशा कम हो गया है. उन्होंने बताया कि 64 क्विंटल चुरा पोस्त के मामले में गिरफ्तार इसी गांव के एक नशा स्मगलर के घर के बाहर नोटिस चिपका दिया गया है और उसकी लगभग 8 लाख की प्रॉपर्टी फ्रीज कर दी गई है ।