शाहजहांपुर में एक्सयूवी गाड़ी से मादक पदार्थों की तस्करी - The Media Houze

शाहजहांपुर में प्रशासन लगातार मादक पदार्थों की तस्करी में लगे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. क्राइम ब्रांच ने तस्करी के लिए ले जाई जा रही मादक पदार्थों की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद चेकिंग शुरु की गई. जहां एक्सयूवी गाड़ी से पुलिस को 850 ग्राम चरस और 335 ग्राम गांजा बरामद किया गया. बरामद किए गए मादक पदार्थों की कीमत 2 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है. मौके पर पुलिस ने पांच अंतर्राज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी बाराबंकी के रहने वाले हैं और प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करते हैं. पुलिस को पूछताछ तस्कर गैंग के कुछ दूसरे सदस्यों के बारे में जानकारी मिली है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच टीम को रवाना कर दिया गया है.