डूंगरपुर जिले में डीएसटी टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शराब से भरी एक कार को जप्त किया है. कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा. एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि बीती रात डीएसटी टीम को सागवाड़ा सर्कल में शराब तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर टीम ने गामडा बामणिया गांव के पास नाकेबंदी की थी. इस दौरान एक कार को रुकने का इशारा किया. तो कार चालक दिनेश कलाल कार को तेज गति से भगा ले गया और आगे जाकर कार को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया. पुलिस टीम ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें शराब के कॉर्टन भरे हुए थे.
- Post author By The Media Houze
- Location Dungarpur
- No Comments on डूंगरपुर में शराब तस्करों पर शिकंजा, मौके से भागे तस्कर
- Location Dungarpur
- Tags Rajasthan, Dungarpur, DST team, Sagwada circle, Liquor smugglers