डूंगरपुर में शराब तस्करों पर शिकंजा, मौके से भागे तस्कर - The Media Houze

डूंगरपुर जिले में डीएसटी टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शराब से भरी एक कार को जप्त किया है. कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा. एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि बीती रात डीएसटी टीम को सागवाड़ा सर्कल में शराब तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर टीम ने गामडा बामणिया गांव के पास नाकेबंदी की थी. इस दौरान एक कार को रुकने का इशारा किया. तो कार चालक दिनेश कलाल कार को तेज गति से भगा ले गया और आगे जाकर कार को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया. पुलिस टीम ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें शराब के कॉर्टन भरे हुए थे.