पहाड़ पर लगातार हो रही बारिश से बिजनौर की नदियों में उफान - The Media Houze

पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिश के चलते जिले की तमाम नदियां उफान पर है । बिजनौर जिले के बढ़ापुर इलाके की पहाड़ा नदी का जल स्तर बढ़ जाने के कारण इलाके के लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बिजनौर के बढ़ापुर इलाके के छायली मार्ग पर पहाड़ा नदी का पानी आ जाने के कारण यहां से आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीण जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। आजादी के 70 सालों के बाद भी आज तक इस मार्ग पर किसी भी स्थाई पुल का निर्माण नहीं हो सका है। ग्रामीणों का साफ तौर से कहना है कि कई सरकारें आई और गई लेकिन किसी भी सरकार के विधायक व सांसदों द्वारा इस मार्ग पर पुल का निर्माण नहीं कराया गया है।वही इस रास्ते से तकरीबन आधा दर्जन गांव के हजारो की जनसंख्या बहुत परेशान है । सैकड़ो ग्रामीण रोजाना इस मार्ग से होकर गुजरते हैं।लेकिन बरसात में पहाड़ा नदी का पानी उफान पर होने के कारण इस रास्ते पर आने जाने के कारण लोग जान हथेली पर डालकर पहाड़ा नदी को पार करने को मजबूर हैं। बरहाल इस और जिले के किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की कोई नजर अभी तक नही पड़ी है।