बोकारो में नकली पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाला एक शातिर शख्स गिरफ्तार किया गया है. ये शख्स इतना शातिर है कि नाम पता बदल कर तीन लड़कियों से शादी कर चूका है. जिसे 4 पुलिस ने लोगों से पैसा वसूलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि ये ठग थाने में आने वाले शिकायतकर्ता से अपने आप को पुलिस अधिकारी बता कर मामले को रफा-दफा करने और उसे मैनेज करने के नाम पर पैसे ऐंठता था. जिसकी लगातार शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और पैसा ठगते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया
- Post author By The Media Houze
- Location Bokaro
- No Comments on बोकारो में पकड़ा गया लोगों को ठगने वाला नकली पुलिस अधिकारी
- Location Bokaro
- Tags Jharkhand, Bokaro, Duplicate police officer, Marriage with there girls