बारां के अंता में लॉकडाउन के बावजूद लोग बाजारों में बेवजह घूमते दिखाए दिए. पुलिस ने 10 युवकों को पकड़कर कोरंटीन कर दिया. अब तक कस्बे के 63 युवकों को कोरंटीन किया जा चुका है. कोरोना महामारी से बचाव को लेकर पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है. बावजूद इसके लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं. बिना वजह घरों से निकल रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है.