बारां के अंता में लॉकडाउन के बावजूद लोग बाजारों में बेवजह घूमते दिखाए दिए. पुलिस ने 10 युवकों को पकड़कर कोरंटीन कर दिया. अब तक कस्बे के 63 युवकों को कोरंटीन किया जा चुका है. कोरोना महामारी से बचाव को लेकर पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है. बावजूद इसके लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं. बिना वजह घरों से निकल रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है.
- Post author By The Task News
- Location Baran
- No Comments on बारां में लॉकडाउन के दौरान बड़ी लापरवाही, पुलिस डाल डाल, पब्लिक पात पात
